डिंडौरी: मेंहदवानी विकास खंड क्षेत्र के कुसेरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए करीब 12 लोग उल्टी दस्त के चलते बीमार हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गांव में एक कार्यक्रम था, जिसमें वह भोजन करने के लिए पहुंचे थे. वहीं भोजन करने के कुछ ही घंटे के बाद धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी लेकर पहुंचे, जहां पर मरीजों का इलाज जारी है. वहीं एक मरीज को जिला अस्पताल डिंडौरी रेफर कर दिया गया है.
डिंडौरी में खाना खाते ही लोग होने लगे बीमार, एक-एक करके पहुंचे अस्पताल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 29, 2024, 12:31 PM IST
डिंडौरी: मेंहदवानी विकास खंड क्षेत्र के कुसेरा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए करीब 12 लोग उल्टी दस्त के चलते बीमार हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गांव में एक कार्यक्रम था, जिसमें वह भोजन करने के लिए पहुंचे थे. वहीं भोजन करने के कुछ ही घंटे के बाद धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी लेकर पहुंचे, जहां पर मरीजों का इलाज जारी है. वहीं एक मरीज को जिला अस्पताल डिंडौरी रेफर कर दिया गया है.