साहिबगंज: हूल दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए साहिबगंज डीसी हेमंत सती और एसपी कुमार गौरव भोगनाडीह पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद पदाधिकारियों से हूल दिवस की तैयारी की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीसी ने पचकठीया स्थित अमर शहीद सिद्धो-कान्हू मुर्मू स्मृति स्थल, भोगनाडीह के सिद्धो-कान्हू पार्क और सिद्धो-कान्हू के वंशजों से मिलकर उनसे आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने पेयजल की व्यवस्था, टेंट, पंडाल, एलइडी स्क्रीन, लाभार्थियों के लिए व्यवस्था आदि समय से पूर्व करने का निर्देश दिया.
साहिबगंज में हूल दिवस की तैयारी का डीसी और एसपी ने लिया जायजा, पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश
Published : Jun 29, 2024, 10:20 PM IST
साहिबगंज: हूल दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए साहिबगंज डीसी हेमंत सती और एसपी कुमार गौरव भोगनाडीह पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद पदाधिकारियों से हूल दिवस की तैयारी की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीसी ने पचकठीया स्थित अमर शहीद सिद्धो-कान्हू मुर्मू स्मृति स्थल, भोगनाडीह के सिद्धो-कान्हू पार्क और सिद्धो-कान्हू के वंशजों से मिलकर उनसे आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने पेयजल की व्यवस्था, टेंट, पंडाल, एलइडी स्क्रीन, लाभार्थियों के लिए व्यवस्था आदि समय से पूर्व करने का निर्देश दिया.