चन्दौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पथरा निवासी बुजुर्ग से पांच लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के बच्चे बाहर नौकरी करते हैं. 23 सितंबर को बुजुर्ग के मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए मुकदमे में नाम होने के बाबत वाट्सऐप पर गिरफ्तारी का वारंट भेजा और बचाने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे. घबराए बुजुर्ग ने पांच लाख रुपये उसके बताए खाते में आरटीजीएस कर दिए. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेज कर बुजुर्ग से पांच लाख की ठगी, बताया था क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 1, 2024, 6:03 PM IST
चन्दौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पथरा निवासी बुजुर्ग से पांच लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के बच्चे बाहर नौकरी करते हैं. 23 सितंबर को बुजुर्ग के मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए मुकदमे में नाम होने के बाबत वाट्सऐप पर गिरफ्तारी का वारंट भेजा और बचाने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे. घबराए बुजुर्ग ने पांच लाख रुपये उसके बताए खाते में आरटीजीएस कर दिए. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.