पाकुड़ जिला में नगर थाना क्षेत्र के किताझोर मोहल्ले के निकट एक जूता व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. इस गोलीबारी में उन्हें जूता व्यवसायी तारिक परवेज के दाहिने हाथ में गोली लगी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मौके से घायल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. कुछ अपराधी कारोबारी से छिनतई की घटना को अंजाम देने के दौरान गोली चला दी. हालांकि वे अपराधी इस लूटपाट की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे.
पाकुड़ में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, छिनतई के दौरान की फायरिंग
Published : Jul 21, 2024, 10:51 PM IST
पाकुड़ जिला में नगर थाना क्षेत्र के किताझोर मोहल्ले के निकट एक जूता व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. इस गोलीबारी में उन्हें जूता व्यवसायी तारिक परवेज के दाहिने हाथ में गोली लगी है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मौके से घायल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. कुछ अपराधी कारोबारी से छिनतई की घटना को अंजाम देने के दौरान गोली चला दी. हालांकि वे अपराधी इस लूटपाट की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे.