किरण चौधरी के खासमखास रहे कांग्रेस नेता अजीत फोगाट ने चरखी दादरी के गांव इमलोटा में पदयात्रा का शुभारंभ किया. अजीत फोगाट ने कहा कि "किरण चौधरी के साथ रहे कांग्रेसी अब पार्टी के लिए संघर्ष करेंगे. किरण अपने स्वार्थ को लेकर भाजपा में भाग गई जबकि उनके साथ संघर्ष करने वाले कांग्रेसी ना गये और ना ही जाएंगे". अजीत फोगाट ने कहा कि "पदयात्रा के दौरान भूपेंद्र हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा भी शामिल होंगे. पिछले 20 साल तक कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष किया है, इसी बूते वे पार्टी में टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं".
चरखी दादरी में कांग्रेस नेता अजीत फोगाट ने शुरू की पदयात्रा, किरण चौधरी पर साधा निशाना
Published : Jul 17, 2024, 5:04 PM IST
किरण चौधरी के खासमखास रहे कांग्रेस नेता अजीत फोगाट ने चरखी दादरी के गांव इमलोटा में पदयात्रा का शुभारंभ किया. अजीत फोगाट ने कहा कि "किरण चौधरी के साथ रहे कांग्रेसी अब पार्टी के लिए संघर्ष करेंगे. किरण अपने स्वार्थ को लेकर भाजपा में भाग गई जबकि उनके साथ संघर्ष करने वाले कांग्रेसी ना गये और ना ही जाएंगे". अजीत फोगाट ने कहा कि "पदयात्रा के दौरान भूपेंद्र हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा भी शामिल होंगे. पिछले 20 साल तक कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष किया है, इसी बूते वे पार्टी में टिकट की दावेदारी भी कर रहे हैं".