मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जींद में शहीद प्रदीप नैन के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि शहीद प्रदीप नैन ने अपनी शहादत से प्रदेश व अपने गांव का नाम ऊंचा किया है. हमें हरियाणा के उन वीर जवानों पर गर्व है जो देश के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री के अनुसार हरियाणा सरकार शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार शहीद प्रदीप नैन के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि तथा अनुकंपा आधार पर परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी.
सीएम नायब सैनी ने शहीद प्रदीप नैन के घर पहुंचकर दी परिवार को सांत्वना
Published : Jul 15, 2024, 2:31 PM IST
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जींद में शहीद प्रदीप नैन के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि शहीद प्रदीप नैन ने अपनी शहादत से प्रदेश व अपने गांव का नाम ऊंचा किया है. हमें हरियाणा के उन वीर जवानों पर गर्व है जो देश के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री के अनुसार हरियाणा सरकार शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार शहीद प्रदीप नैन के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि तथा अनुकंपा आधार पर परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी देगी.