बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में हुई. भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है, बावजूद इसके ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. चिंतावागु नदी का भी यही हाल है. मंगलवार को बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय ग्राम पंचायत गोरला पहुंचे और चिंतावागु नदी का तेज बहाव देखकर चिंता जताई. कलेक्टर ने ग्रामीणों से नदी पार नहीं करने की अपील की, साथ ही बताया कि जल्द ही 8 करोड़ 44 लाख की लागत से पुल निर्माण कराया जाएगा.
चिंतावागु नदी उफान पर, नदी का बहाव देखने पहुंचे बीजापुर कलेक्टर
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 7, 2024, 7:32 AM IST
बीजापुर: छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में हुई. भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है, बावजूद इसके ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. चिंतावागु नदी का भी यही हाल है. मंगलवार को बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय ग्राम पंचायत गोरला पहुंचे और चिंतावागु नदी का तेज बहाव देखकर चिंता जताई. कलेक्टर ने ग्रामीणों से नदी पार नहीं करने की अपील की, साथ ही बताया कि जल्द ही 8 करोड़ 44 लाख की लागत से पुल निर्माण कराया जाएगा.