ETV Bharat / snippets

दूसरों को नसीहत खुद मियां फजीहत : चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में ही गंदे पानी का भराव

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 5:19 PM IST

CHARKHI DADRI CIVIL HOSPITAL
CHARKHI DADRI CIVIL HOSPITAL (Etv Bharat)

चरखी दादरी: डेंगू के मच्छर अब लोगों को बीमारी का डंक मारने लगे हैं. इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन कई मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. वहीं, सिविल अस्पताल परिसर में गंदे पानी के भराव से भी डेंगू फैलने का खतरा बना है. स्वास्थ्य विभाग के हालात ऐसे हैं कि मरीज स्वस्थ होने के बजाये डेंगू लेकर निकल रहे हैं. पिछले साल 209 केस थे, इस बार केवल 30 ही आए हैं. अब तक 18 लाख से ज्यादा घर चेक किए किए हैं जिनमें 3188 घरों में लारवा मिला है.

चरखी दादरी: डेंगू के मच्छर अब लोगों को बीमारी का डंक मारने लगे हैं. इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन कई मरीज अस्पतालों का रुख कर रहे हैं. वहीं, सिविल अस्पताल परिसर में गंदे पानी के भराव से भी डेंगू फैलने का खतरा बना है. स्वास्थ्य विभाग के हालात ऐसे हैं कि मरीज स्वस्थ होने के बजाये डेंगू लेकर निकल रहे हैं. पिछले साल 209 केस थे, इस बार केवल 30 ही आए हैं. अब तक 18 लाख से ज्यादा घर चेक किए किए हैं जिनमें 3188 घरों में लारवा मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.