चंडीगढ़: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ आए. इसी के मद्देनजर आयकर विभाग में काम करने वाले 206 कर्मचारी अपनी नौकरी को पक्की करने की मांग कर रहे हैं. यह सभी कर्मचारी साल 2001 से अपनी मांग को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं. सभी कर्मचारी आयकर विभाग में कांट्रेक्चुअल कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं.
तीन दशक से गुहार: आयकर विभाग में लगभग तीन दशकों से कार्यरत अस्थाई कर्मचारी मिलने वाले भत्तों को लागू करने और स्थाई नौकरी की लंबे समय से मांग कर रहे हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अस्थाई कर्मचारी आयकर विभाग उत्तर पश्चिम क्षेत्र के सभी कार्यालयों में 17 अप्रैल 2023 से 'कर्म तपस्या' के जरिए प्रशासन और भारत सरकार को संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. हम अस्थाई कर्मचारी पिछले 28 सालों से भारत सरकार के आयकर विभाग में काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी से लगाई गुहार : उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के मुख्य आयकर विभाग उत्तर पश्चिम क्षेत्र चंडीगढ़ प्रशासन ने अस्थाई कर्मचारियों को साल 2001 में 206 दिनों की अवधि के लिए अस्थाई दर्जा मिला था. इसके बावजूद मिलने वाले भत्तों से ना सिर्फ वंचित रखा गया, बल्कि हम लोगों को नियमित भी नहीं किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए हम सभी अस्थाई कर्मचारी समय-समय पर प्रशासन को ध्यान दिलाते रहे हैं. कर्म तपस्या करने के दौरान हम सभी कर्मचारी अपने लंच टाइम पर प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं. शाम के समय में कार्यालय में अतिरिक्त अपना कार्य करते हैं. हम सभी कर्मचारी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते हैं कि सभी कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए नौकरी पक्की किया जाए.
ये भी पढ़ें: धान की खरीद नहीं होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन