नई दिल्ली/नोएडा: फ्रीज किए गए भुगतान खातों से लगभग 30 लाख रुपए की हेराफेरी करने के मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पेमेंट्स सर्विस कंपनी की सेक्टर पांच शाखा में कार्यरत है. शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से मध्य प्रदेश के चंद्रेश राठौड़, मऊ के तारिक अनवर और गुरुग्राम के अभिनय कुमार सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
नोएडा: 30 लाख रुपये की हेराफेरी मामले में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published : Aug 31, 2024, 8:38 PM IST
नई दिल्ली/नोएडा: फ्रीज किए गए भुगतान खातों से लगभग 30 लाख रुपए की हेराफेरी करने के मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पेमेंट्स सर्विस कंपनी की सेक्टर पांच शाखा में कार्यरत है. शिकायत कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से मध्य प्रदेश के चंद्रेश राठौड़, मऊ के तारिक अनवर और गुरुग्राम के अभिनय कुमार सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कराई गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.