श्योपुर। इन दिनों भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर है. इसी दौरान श्योपुर जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत ने 15 समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया. राजावत ने पार्टी में छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. हाल ही में वन मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत के विधानसभा क्षेत्र में अब पार्टी में बगावत के आसार बढ़ते जा रहे हैं. श्योपुर जिले में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए ये खतरे की घंटी है.
श्योपुर बीजेपी में बगावत, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का इस्तीफा, भ्रष्टाचार के आरोप जड़े
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 26, 2024, 6:16 PM IST
श्योपुर। इन दिनों भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर है. इसी दौरान श्योपुर जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राजावत ने 15 समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया. राजावत ने पार्टी में छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं. हाल ही में वन मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत के विधानसभा क्षेत्र में अब पार्टी में बगावत के आसार बढ़ते जा रहे हैं. श्योपुर जिले में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए ये खतरे की घंटी है.