ETV Bharat / state

AAP नेता ने एकतरफा प्यार में युवती को किया किडनैप, सस्ता लैपटॉप दिलाने के बहाने बुलाया - AAP LEADER KIDNAPPED GIRL

रीवा में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पर किडनैपिंग का मामला दर्ज, पीड़िता से शादी करना चाहता था आरोपी.

AAP LEADER HELD GIRL HOSTAGE
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ने युवती को बनाया बंधक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 10:01 AM IST

रीवा: आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे गौरव वर्मा पर एक युवती का अपहरण करने के आरोप लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, एकतरफा प्यार में आप के प्रत्याशी रहे गौरव वर्मा ने युवती को किसी काम से घर के बाहर बुलाया और अपनी कार में बिठाकर उसे एक किराए के कमरे में ले गए. इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया. पुलिस ने घेराबंदी कर आप नेता व उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आप नेता पर लगा युवती को बंधक बनाने का आरोप

आप नेता गौरव वर्मा पर युवती का अपहरण कर शादी का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक, '' 10 और 11 नवंबर की दरमियानी रात गौरव वर्मा ने सस्ता लैपटॉप खरीदने के बहाने युवती को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के स्टेडियम तिराहे के पास बुलाया. इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया और कई स्थानों पर घुमाने के बाद विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक किराए के कमरे में ले गया. वहां उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए. फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना लिया.''

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह (ETV Bharat)

आरोपियों के चंगुल से भागी युवती

अपहरण वाले दिन ही युवती ने कार ड्राइवर से मदद ली और घर वालों को मैसेज कर दिया. इसके बाद युवती के घरवालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की. फिर साइबर की मदद से पुलिस ने युवती के नंबर को ट्रेस किया तो उसका लोकेशन युवती के घर में पाई गई क्योंकि तब तक युवती आरोपियों के चंगुल से भाग चुकी थी. परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ.

पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

एसपी विवेक सिंह ने बताया, '' घटना 10 और 11 नवंबर की रात की है. एक युवती का मैसेज उसके घर वालों को प्राप्त हुआ था. युवती के परिजनों को आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. तत्काल पुलिस की टीम को एक्टिव किया गया. युवती की लोकेशन प्राप्त की गई तो पता चला कि युवती अपने घर पहुंच चुकी है. युवती से जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवती के परिचित युवक गौरव वर्मा ने सामान खरीदने के बहाने उसे घर बुलाया और कार में सवार होकर उसके साथ शहर में घूमें. इसके बाद उसे किराए के कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया.''

ड्राइवर ने मौका पाकर युवती को छुड़ाया

एसपी ने आगे बताया, '' गौरव वर्मा अपने साथियों के साथ कहीं चला गया. तभी युवती ने ड्राइवर से मदद मांगी. ड्राइवर ने युवती को अपहरणकर्ताओं के बंधन से मुक्त कराया और उसे उसके घर छोड़ दिया. युवती के बयान के बाद पुलिस की टीम को तत्काल एक्टिव किया गया. इसके बाद गौरव वर्मा साहित उसके दो अन्य साथी शनि साकेत और निखिल साकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार, चाकू, कपड़ा, टेप, और रस्सी भी बरामद की है.''

नौकरी छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुआ था गौरव

गौरव वर्मा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में दिल्ली में स्थित एक आईटी कंपनी में अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी करता था. इस दौरान वह आप पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आया. इसके बाद गौरव ने नौकरी छोड़ दी. 2018 के विधानसभा चुनाव में गौरव वर्मा को आम आदमी पार्टी से टिकट मिल गई. इस चुनाव में गौरव ने चुनाव लड़ा और करारी हार मिलने के साथ ही उसकी जमानत भी जब्त हो गई. साथ ही चुनाव हारने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई. गौरव पहले से शादीशुदा था, लेकिन चुनाव के बाद उसका तलाक हो गया था.

रीवा: आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे गौरव वर्मा पर एक युवती का अपहरण करने के आरोप लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, एकतरफा प्यार में आप के प्रत्याशी रहे गौरव वर्मा ने युवती को किसी काम से घर के बाहर बुलाया और अपनी कार में बिठाकर उसे एक किराए के कमरे में ले गए. इसके बाद उसके हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया. पुलिस ने घेराबंदी कर आप नेता व उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आप नेता पर लगा युवती को बंधक बनाने का आरोप

आप नेता गौरव वर्मा पर युवती का अपहरण कर शादी का दबाव बनाने के आरोप लगे हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक, '' 10 और 11 नवंबर की दरमियानी रात गौरव वर्मा ने सस्ता लैपटॉप खरीदने के बहाने युवती को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के स्टेडियम तिराहे के पास बुलाया. इसके बाद उसे अपनी कार में बैठा लिया और कई स्थानों पर घुमाने के बाद विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक किराए के कमरे में ले गया. वहां उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए. फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना लिया.''

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह (ETV Bharat)

आरोपियों के चंगुल से भागी युवती

अपहरण वाले दिन ही युवती ने कार ड्राइवर से मदद ली और घर वालों को मैसेज कर दिया. इसके बाद युवती के घरवालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने तत्काल सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की. फिर साइबर की मदद से पुलिस ने युवती के नंबर को ट्रेस किया तो उसका लोकेशन युवती के घर में पाई गई क्योंकि तब तक युवती आरोपियों के चंगुल से भाग चुकी थी. परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ.

पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

एसपी विवेक सिंह ने बताया, '' घटना 10 और 11 नवंबर की रात की है. एक युवती का मैसेज उसके घर वालों को प्राप्त हुआ था. युवती के परिजनों को आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. तत्काल पुलिस की टीम को एक्टिव किया गया. युवती की लोकेशन प्राप्त की गई तो पता चला कि युवती अपने घर पहुंच चुकी है. युवती से जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवती के परिचित युवक गौरव वर्मा ने सामान खरीदने के बहाने उसे घर बुलाया और कार में सवार होकर उसके साथ शहर में घूमें. इसके बाद उसे किराए के कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया.''

ड्राइवर ने मौका पाकर युवती को छुड़ाया

एसपी ने आगे बताया, '' गौरव वर्मा अपने साथियों के साथ कहीं चला गया. तभी युवती ने ड्राइवर से मदद मांगी. ड्राइवर ने युवती को अपहरणकर्ताओं के बंधन से मुक्त कराया और उसे उसके घर छोड़ दिया. युवती के बयान के बाद पुलिस की टीम को तत्काल एक्टिव किया गया. इसके बाद गौरव वर्मा साहित उसके दो अन्य साथी शनि साकेत और निखिल साकेत को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार, चाकू, कपड़ा, टेप, और रस्सी भी बरामद की है.''

नौकरी छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुआ था गौरव

गौरव वर्मा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में दिल्ली में स्थित एक आईटी कंपनी में अच्छे खासे पैकेज पर नौकरी करता था. इस दौरान वह आप पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आया. इसके बाद गौरव ने नौकरी छोड़ दी. 2018 के विधानसभा चुनाव में गौरव वर्मा को आम आदमी पार्टी से टिकट मिल गई. इस चुनाव में गौरव ने चुनाव लड़ा और करारी हार मिलने के साथ ही उसकी जमानत भी जब्त हो गई. साथ ही चुनाव हारने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई. गौरव पहले से शादीशुदा था, लेकिन चुनाव के बाद उसका तलाक हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.