इंदौर : शहर में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी बीच इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. इस एमडी ड्रग्स की कीमत तकरीबन 50 लाख रु बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
ट्रेन से इंदौर पहुंचे थे आरोपी
पुलिस आमतौर पर सड़क मार्ग से आने वाले तस्करों की धर पकड़ करती है लेकिन इस बार ट्रेन व अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले तस्करों को पकड़ा जा रहा है. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपी ट्रेन के माध्यम से बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रोशन और राजू नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 105 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है.
अब ड्रग्स खरीदने वाले पुलिस के निशाने पर
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजीव त्रिपाठी के मुताबिक, '' पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि दोनों आरोपी संभवत: गुजरात या राजस्थान से इस ड्रग्स को लेकर आए थे और इंदौर में सप्लाई करने वाले थे.'' फिलहाल पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी ड्रग्स लाकर छोटे-छोटो पैकेट्स बनाकर इंदौर में सप्लाय कर देते थे, ऐसे में पुलिस ड्रग्स खरीदने वालों की भी जानकारी खंगाल रही है.