MARGI SHANI 2024 : शनि का नाम आते ही लोग डर जाते हैं क्योंकि शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है, लेकिन हर समय ऐसा नहीं होता है जब शनि नुकसान ही पहुंचाते हों, शनि की चाल कई बार ऐसी होती है जो कई राशियों के लिए लाभदायक भी हो सकती है. हालांकि, शनि ज्यादातर व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. वहीं एक बार फिर शनि देव अपनी चाल बदलने जा रहे हैं, जिससे कई राशियों के जातकों के लिए लाभ के योग बन सकते हैं.
शनि कब हो रहे मार्गी? (Shani Margi Nov 2024)
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शनि इस समय कुंभ राशि में विद्यमान हैं और कुंभ राशि में अभी वक्री अवस्था में चल रहे हैं. लेकिन 15 नवंबर को शनि मार्गी हो जाएंगे यानी सीधी और तेज गति से चलेंगे. इसके बाद कई राशियों की किस्मत बदल सकती है. शनि 139 दिन बाद मार्गी अवस्था में आ रहे हैं.
5 राशियों पर मार्गी शनि का अच्छा प्रभाव
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, '' शनि के मार्गी हो जाने से या यूं कहें कि सीधी चाल चलने से कर्क राशि, वृश्चिक राशि, मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों के लिए बेहतर समय की शुरुआत हो सकती है.''
मार्गी शनि का कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि के जातकों की बात करें तो शनि जब मार्गी होंगे तो इस राशि के जातकों के लिए बेहतर समय की शुरुआत हो सकती है, अबतक जो थोड़ा खराब समय चल रहा था, वो अच्छे समय में बदलेगा. हालांकि, कर्क राशि में अभी भी ढैया चल रही है लेकिन शनि के वक्री अवस्था से मार्गी हो जाने से इस राशि के जातकों की परेशामियां कुछ हद तक कम होंगी. खासतौर पर आर्थिक स्थिति में सुधार देखने मिलेगा.
मार्गी शनि का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो 15 नवंबर से शनि के मार्गी होने का असर दिखने लगेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे, आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे, मानसिक शांति मिलेगी, तनाव से मुक्ति मिलेगी और उलझने खत्म होंगी.
मार्गी शनि का मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों की बात करें तो शनि जैसे ही मार्गी चाल चलना शुरू करेंगे धीरे-धीरे मकर राशि वाले जातकों के लिए बेहतर समय की शुरुआत होने लगेगी. मकर राशि पर साढ़ेसाती का भी प्रभाव चल रहा है. ऐसे में शनि की मार्गी चाल होने से मकर राशि के लिए समय में कुछ सुधार आएगा.
मार्गी शनि का कुंभ राशि पर प्रभाव
शनि इस समय कुंभ राशि में ही विद्यमान हैं, और कुंभ राशि में इस समय शनि वक्री अवस्था में हैं. कुंभ राशि में ही शनि के मार्गी होंगे, जिससे किस्मत खुलने वाला काम हो सकता है. बुरे वक्त से थोड़ा अच्छा समय शुरू होगा जीवन में सब कुछ सकारात्मक होने लगेगा, जिससे मानसिक और शारीरिक सुकून मिलेगा. शांति होगी परेशानियां खत्म होगी.
मार्गी शनि का मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो मीन राशि के लोगों पर इस समय साढेसाती चल रही है. मीन राशि वालों को शनि की सीधी चाल से लाभ होने के आसार हैं. इस राशि के जातकों की मुश्किलें खत्म होंगी, खराब समय का अंत होगा.