ETV Bharat / snippets

बिलासपुर में मिडनाइट चोर हुए एक्टिव, चद्दर तानकर सो रहा खनिज विभाग

Bilaspur Illegal sand excavation Case
बिलासपुर में अवैध रेत उत्खनन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 4:21 PM IST

बिलासपुर: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने रविवार देर रात दबिश दी है. शिवनाथ नदी से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को खनिज विभाग ने जब्त किया है. विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में गाड़ियों की जांच के दौरान रात लगभग 3 बजे कुकुर्दीकला थाना और तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो चैन मांउटेड मशीन को खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाया गया. विभाग ने दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को जब्त कर लिया.

बिलासपुर: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने रविवार देर रात दबिश दी है. शिवनाथ नदी से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को खनिज विभाग ने जब्त किया है. विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में गाड़ियों की जांच के दौरान रात लगभग 3 बजे कुकुर्दीकला थाना और तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो चैन मांउटेड मशीन को खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाया गया. विभाग ने दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.