बिलासपुर: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने रविवार देर रात दबिश दी है. शिवनाथ नदी से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को खनिज विभाग ने जब्त किया है. विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में गाड़ियों की जांच के दौरान रात लगभग 3 बजे कुकुर्दीकला थाना और तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो चैन मांउटेड मशीन को खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाया गया. विभाग ने दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को जब्त कर लिया.
बिलासपुर में मिडनाइट चोर हुए एक्टिव, चद्दर तानकर सो रहा खनिज विभाग
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 8, 2024, 4:21 PM IST
बिलासपुर: जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने रविवार देर रात दबिश दी है. शिवनाथ नदी से रेत निकालते दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को खनिज विभाग ने जब्त किया है. विभाग ने ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में गाड़ियों की जांच के दौरान रात लगभग 3 बजे कुकुर्दीकला थाना और तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो चैन मांउटेड मशीन को खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाया गया. विभाग ने दो चैन माउंटेन मशीन सहित 8 गाड़ियों को जब्त कर लिया.