वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने का समर्थन किया है. छात्रों ने गुरुवार को बीएचयू गेट पर प्रदर्शन किये. छात्रों ने कहा, विनेश फोगाट की प्रतिभा और ओलंपिक में उनकी उपलब्धि का सम्मान होना चाहिए. बीएचयू समाजवादी छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु ने कहा कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाया है. उनको मेडल देने का समर्थन करते हैं. वहीं, रायबरेली के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि महिला कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को गंदी राजनीति के चलते अयोग्य की घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने का BHU के छात्रों ने किया समर्थन, सड़क पर उतरे समाजवादी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 8, 2024, 5:17 PM IST
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने का समर्थन किया है. छात्रों ने गुरुवार को बीएचयू गेट पर प्रदर्शन किये. छात्रों ने कहा, विनेश फोगाट की प्रतिभा और ओलंपिक में उनकी उपलब्धि का सम्मान होना चाहिए. बीएचयू समाजवादी छात्र नेता आशुतोष सिंह यीशु ने कहा कि विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाया है. उनको मेडल देने का समर्थन करते हैं. वहीं, रायबरेली के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि महिला कुश्ती चैंपियन विनेश फोगाट को गंदी राजनीति के चलते अयोग्य की घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.