भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास से संबंधित 6 गैस राहत अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर सरकार ने खास तैयारी की है. अस्पतालों में 52 सीसीटीवी एवं 6 डीवीआर लगाने की तैयारी की जा रही है. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सीसीटीवी लगाने का काम जल्द पूरा हो जायेगा. बचे 5 अस्पतालों में भी यह काम अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. कमला नेहरू चिकित्सालय एवं सीएमएचओ डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि गैस राहत के सभी 6 अस्पतालों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. सभी जरूरी स्थानों में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं.
भोपाल गैस राहत अस्पतालों की सुरक्षा होगी चुस्त-दुरुस्त, सरकार ने की खास तैयारी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 1:28 PM IST
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास से संबंधित 6 गैस राहत अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर सरकार ने खास तैयारी की है. अस्पतालों में 52 सीसीटीवी एवं 6 डीवीआर लगाने की तैयारी की जा रही है. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सीसीटीवी लगाने का काम जल्द पूरा हो जायेगा. बचे 5 अस्पतालों में भी यह काम अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. कमला नेहरू चिकित्सालय एवं सीएमएचओ डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि गैस राहत के सभी 6 अस्पतालों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है. सभी जरूरी स्थानों में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं.