भोपाल: त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले बढ़ जाते हैं. खाद्य विभाग की टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. सोमवार को भोपाल में 16 क्विंटल मावा पकड़ा गया है. यह कार्रवाई बसों की चेकिंग के दौरान आईएसबीटी पर की गई है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया, "ग्वालियर से भोपाल आने वाली बस में सीट के नीचे बने लदान में रखकर मावा लाया गया था. टीम द्वारा मावा जब्त कर लिया गया है. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये हैं. उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लैब भेज दिया गया है."
राजधानी में पकड़ा गया 1600 किलो मावा, खचाखच भरी थी बस की डिक्की
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 10:31 PM IST
भोपाल: त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले बढ़ जाते हैं. खाद्य विभाग की टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. सोमवार को भोपाल में 16 क्विंटल मावा पकड़ा गया है. यह कार्रवाई बसों की चेकिंग के दौरान आईएसबीटी पर की गई है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया, "ग्वालियर से भोपाल आने वाली बस में सीट के नीचे बने लदान में रखकर मावा लाया गया था. टीम द्वारा मावा जब्त कर लिया गया है. जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये हैं. उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लैब भेज दिया गया है."