बड़वानी: जिले सहित अन्य जिलों व महाराष्ट्र के गुम हुए करीब 116 मोबाइलों को बड़वानी साइबर पुलिस ने बरामद कर संबंधितों को लौटाए हैं. जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी जगदीश डावर ने बताया, "ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से गुम हुए हैं. जिनकी शिकायत मिलने पर साइबर टीम द्वारा लगातार ट्रेस किया जा रहा था. टीम ने कार्रवाई करते गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया है. बरामद फोनों में एंड्राइड फोन भी हैं. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के आवेदकों को भी अब तक 13 लाख रुपए वापस दिलवाए जा चुके हैं.
बड़वानी साइबर सेल ने दिया दिवाली गिफ्ट, 18 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 9:30 AM IST
बड़वानी: जिले सहित अन्य जिलों व महाराष्ट्र के गुम हुए करीब 116 मोबाइलों को बड़वानी साइबर पुलिस ने बरामद कर संबंधितों को लौटाए हैं. जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है. एसपी जगदीश डावर ने बताया, "ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से गुम हुए हैं. जिनकी शिकायत मिलने पर साइबर टीम द्वारा लगातार ट्रेस किया जा रहा था. टीम ने कार्रवाई करते गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया है. बरामद फोनों में एंड्राइड फोन भी हैं. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के आवेदकों को भी अब तक 13 लाख रुपए वापस दिलवाए जा चुके हैं.