बाराबंकी: जिले में कार्ड धारकों का आरोप है कि गरीबों के लिए बंटने के लिए आया 35 कुंतल सरकारी खाद्यान्न कोटेदार ताजमुल निशा पत्नी माशूक अली ने डकार लिया. कोटेदार ने कार्ड धारकों का अंगूठा तो ई-पॉश मशीन पर लगवा लिया, लेकिन उनको अनाज नहीं दिया. ब्लॉक सिद्धौर के ग्राम पंचायत न्योछना के 136 कार्ड धारकों ने कोटेदार की शिकायत अधिकारियों से की. डीएम के आदेश पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने जैदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी कोटेदार के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी है.
बाराबंकी में कोटेदार ने बिना खाद्यान्न दिए ई-पाश मशीन पर लगवा लिए अंगूठे, मुकदमा दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 22, 2024, 9:21 PM IST
बाराबंकी: जिले में कार्ड धारकों का आरोप है कि गरीबों के लिए बंटने के लिए आया 35 कुंतल सरकारी खाद्यान्न कोटेदार ताजमुल निशा पत्नी माशूक अली ने डकार लिया. कोटेदार ने कार्ड धारकों का अंगूठा तो ई-पॉश मशीन पर लगवा लिया, लेकिन उनको अनाज नहीं दिया. ब्लॉक सिद्धौर के ग्राम पंचायत न्योछना के 136 कार्ड धारकों ने कोटेदार की शिकायत अधिकारियों से की. डीएम के आदेश पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने जैदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी कोटेदार के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी है.