लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस एवं बांग्लादेश में अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता के साथ ही एयरपोर्ट पर एंट्री टिकट की बिक्री पर दस अगस्त से रोक लगा दिया गया है. अब केवल हवाई सफर करने वाले यात्री व कर्मचारी ही टर्मिनल भवन में प्रवेश कर सकेंगे. बता दें कि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के आगमन हाल तक जाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर विजिटर पास जारी किया जाता था.
बांग्लादेश प्रकरण व स्वतंत्रता दिवस को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट, एंट्री टिकट की बिक्री पर रोक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 7, 2024, 11:09 PM IST
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस एवं बांग्लादेश में अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता के साथ ही एयरपोर्ट पर एंट्री टिकट की बिक्री पर दस अगस्त से रोक लगा दिया गया है. अब केवल हवाई सफर करने वाले यात्री व कर्मचारी ही टर्मिनल भवन में प्रवेश कर सकेंगे. बता दें कि चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के आगमन हाल तक जाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर विजिटर पास जारी किया जाता था.