हाथरस: जिले के बीएसए कार्यालय के नजदीक आगरा विजिलेंस ने छापेमारी कर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बाबू देवेंद्र पर एक शिक्षक से निलंबन काल के दौरान की अवधि का वेतन, वेतनवृद्धि, प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने की एवज में 30 हजार रिश्वत मांगने का आरोप है. उसके पकड़े जाने से डायट होने वाली स्कूल आवंटन की प्रक्रिया भी रुक गई है. दरअसल, 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 27 जून 2024 से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी.
बीएसए दफ्तर के वरिष्ठ सहायक को आगरा विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 27, 2024, 8:20 PM IST
हाथरस: जिले के बीएसए कार्यालय के नजदीक आगरा विजिलेंस ने छापेमारी कर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ वरिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बाबू देवेंद्र पर एक शिक्षक से निलंबन काल के दौरान की अवधि का वेतन, वेतनवृद्धि, प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने की एवज में 30 हजार रिश्वत मांगने का आरोप है. उसके पकड़े जाने से डायट होने वाली स्कूल आवंटन की प्रक्रिया भी रुक गई है. दरअसल, 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 27 जून 2024 से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी.