पीलीभीत: जिले में पुलिस ने एलएलबी की छात्रा पर एसिड फेंकने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई. मंगलवार की शाम एलएलबी की छात्रा पिंकी पर अज्ञात बाइक सवार युवक ने एसिड से हमला किया था. आरोपी का कहना है कि पीड़िता ने फीस जमा करने के लिए अतुल को 8 हजार दिए थे, लेकिन बातचीत बंद होने के बाद पिंकी सबके सामने अतुल से पैसे वापस मांगती थी. इससे अतुल बेइज्जती महसूस करता था. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
छात्रा पर एसिड अटैक करने वाला वकील गिरफ्तार, पीड़िता के 8 हजार रुपये वापस मांगने से नाराज था
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 15, 2024, 3:43 PM IST
पीलीभीत: जिले में पुलिस ने एलएलबी की छात्रा पर एसिड फेंकने वाले आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई. मंगलवार की शाम एलएलबी की छात्रा पिंकी पर अज्ञात बाइक सवार युवक ने एसिड से हमला किया था. आरोपी का कहना है कि पीड़िता ने फीस जमा करने के लिए अतुल को 8 हजार दिए थे, लेकिन बातचीत बंद होने के बाद पिंकी सबके सामने अतुल से पैसे वापस मांगती थी. इससे अतुल बेइज्जती महसूस करता था. इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.