बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी नहीं करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने जिले के 9 हजार शिक्षकों और शिक्षामित्रों का तीन दिन का वेतन रोक दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 11 जुलाई से अपनी डिजिटल उपस्थिति नहीं दर्ज नहीं कराई, तो सम्बंधित शिक्षकों और कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीती 5 जुलाई को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के निर्देश दिए गए थे.
डिजिटल अटेंडेंस नहीं लगाने पर 9 हजार शिक्षकों का 3 दिन का रोका गया वेतन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 10:59 PM IST
बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी नहीं करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने जिले के 9 हजार शिक्षकों और शिक्षामित्रों का तीन दिन का वेतन रोक दिया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 11 जुलाई से अपनी डिजिटल उपस्थिति नहीं दर्ज नहीं कराई, तो सम्बंधित शिक्षकों और कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बीती 5 जुलाई को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन के निर्देश दिए गए थे.