कुशीनगर: जिले के रामपुर गोनहा गांव में शुक्रवार देर रात वनीय पौधा जेट्रोफा का फल खाने से 8 लोग बीमार हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों सभी को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को खड्डा इलाके के रामपुर गोनहा गांव के रहने वाले कुछ बकरी चरवाह थे, तभी महिलाएं और बच्चों ने वही उगने वाले वनीय पौधा बगडेर तोड़कर खा लिए. इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल इलाज के बाद सभी हालत में सुधार है.
कुशीनगर में जंगली फल जेट्रोफा को खाने से 8 बच्चों तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 6:15 PM IST
कुशीनगर: जिले के रामपुर गोनहा गांव में शुक्रवार देर रात वनीय पौधा जेट्रोफा का फल खाने से 8 लोग बीमार हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों सभी को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती कराया. इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को खड्डा इलाके के रामपुर गोनहा गांव के रहने वाले कुछ बकरी चरवाह थे, तभी महिलाएं और बच्चों ने वही उगने वाले वनीय पौधा बगडेर तोड़कर खा लिए. इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल इलाज के बाद सभी हालत में सुधार है.