इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती वर्ष मना रहा है. इस मौके पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर के मुख्य द्वार पर देवी अहिल्याबाई होलकर की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सरकारी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर सरकार विचार कर रही है. हालांकि, इसका आदेश काफी पहले लाया गया था ताकि निजी महाविद्यालय की तरह सरकारी महाविद्यालय में भी एकरूपता और अनुशासन दिखे.
सरकारी महाविद्यालय में ड्रेस कोड की तैयारी, DAVV की स्थापना के 60 वर्ष के प्रोग्राम में बोले मंत्री इंदर सिंह परमार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 27, 2024, 7:11 AM IST
|Updated : Sep 27, 2024, 7:39 AM IST
इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती वर्ष मना रहा है. इस मौके पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर के मुख्य द्वार पर देवी अहिल्याबाई होलकर की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सरकारी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर सरकार विचार कर रही है. हालांकि, इसका आदेश काफी पहले लाया गया था ताकि निजी महाविद्यालय की तरह सरकारी महाविद्यालय में भी एकरूपता और अनुशासन दिखे.