सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में शुक्रवार को एक तीर्थ यात्रियों से भरी बस रफ्तार के चलते पलट गई. जिसमें 44 यात्री घायल हो गए. बस में कुल 60 यात्री सवार थे. वहीं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. बताया जा रहा है कि सभी तीर्थ यात्री छत्तीसगढ़ से बिहार जा रहे थे. बस एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी मारकुंडी घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीर्थ यात्रियों से भरी बस रफ्तार के चलते पलटी, 44 यात्री घायल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 8:50 PM IST
सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में शुक्रवार को एक तीर्थ यात्रियों से भरी बस रफ्तार के चलते पलट गई. जिसमें 44 यात्री घायल हो गए. बस में कुल 60 यात्री सवार थे. वहीं, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. बताया जा रहा है कि सभी तीर्थ यात्री छत्तीसगढ़ से बिहार जा रहे थे. बस एक ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी मारकुंडी घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.