कानपुर: जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कुछ दिन पहले शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 18 दुकानदारों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे. रिपोर्ट में सामने आया था कि पनीर, बेसन, कुकीज समेत अन्य खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट की गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी 18 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया है. जिसमें 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक जुर्माना दुकानदारों को जमा करना होगा. इस पूरे मामले पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त ड्यूटी वीपी सिंह ने बताया कि 18 दुकानदारों को कुल 6. 10 लाख रुपये का जुर्माना जमा करना होंगा.
18 दुकानदारों ने खूब बेचा मिलावटी सामान, अब भरना होगा 6.10 लख रुपये जुर्माना
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 10, 2024, 4:18 PM IST
कानपुर: जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कुछ दिन पहले शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 18 दुकानदारों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे. रिपोर्ट में सामने आया था कि पनीर, बेसन, कुकीज समेत अन्य खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट की गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी 18 दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना लगाया है. जिसमें 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक जुर्माना दुकानदारों को जमा करना होगा. इस पूरे मामले पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त ड्यूटी वीपी सिंह ने बताया कि 18 दुकानदारों को कुल 6. 10 लाख रुपये का जुर्माना जमा करना होंगा.