बलौदाबाजार में कुर्मी समाज की महिलाओं ने लहरिये पहनकर मनाया सावन महोत्सव - celebrated Sawan festival

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:58 PM IST

बलौदाबाजार: पूरे छत्तीसगढ़ में सावन का महीना धूमधाम से मनाया जा रहा है. रविवार को सवान के चौथे सोमवार के आगमन से पहले महिलाओं ने सावन महोत्सव मनाया. सावन महोत्सव का आयोजन कुर्मी समाज की महिलाओं ने किया. सावन महोत्सव में महिलाओं ने पारंपरिक गीत संगीत की धुन पर त्योहार का आनंद लिया. इस मौके पर सावन के झूले का भी आनंद महिलाओं ने लिया. सावन का अंतिम सोमवार 19 तारीख को मनाया जाएगा. 
लहरिए पहनकर महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव: पारंपरिक वेश भूषा में पहुंची महिलाओं ने धार्मिक गीतों और भजनों पर रंगारंग प्रस्तुति भी दी. सावन महोत्सव में कई तरह के पकवान भी महिलाओं ने अपने घरों में बनाए. कुर्मी महिला समाज की किरण वर्मा ने बताया कि ''महिला मंडल में करीब 70 सदस्य हैं. हम सब ने मिलकर सावन का महोत्सव मनाया. ये पूरा महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा करने का होता है.'' बलौदाबाजार में चौथे सोमवार को सोनपुरी से भोलेनाथ की शाही सवारी निकलने वाली है. शाही सवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. 
 

रामानुजगंज वन वाटिका में सावन उत्सव, महिलाओं ने सावन के झूले का उठाया लुत्फ - Sawan festival in Ramanujganj
भिलाई के सावन महोत्सव में झूमीं महिलाएं, भोलेनाथ की कथा का किया मंचन - Sawan Mahotsav of Bhilai
सिद्धबाबा की महिमा अपरंपार, सावन में बाबा का जलाभिषेक करने जुटे श्रद्धालु - Glory of Siddhababa Dham

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.