कोडरमा में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Rain In Koderma - RAIN IN KODERMA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 12, 2024, 9:39 PM IST
कोडरमा: जिले में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम में अचानक बदल गया और झमाझम बारिश हो गई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तकरीबन आधा घंटा तक बारिश हुई. बताते चलें कि कोडरमा में अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों से ही प्रचंड गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया था. जिससे जनजीवन प्रभावित था, लेकिन शुक्रवार को बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया है. झमाझम बारिश के बाद बाजार का नजारा भी बदल गया. लोगों ने बारिश का खूब आनंद लिया. लोगों ने कहा कि बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली है और काफी बढ़िया मौसम हो गया है.