दंतेवाड़ा के शंखनी डंकनी में फंसी महिला को जवानों ने दी नई जिंदगी - woman Rescue in Dantewada - WOMAN RESCUE IN DANTEWADA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 31, 2024, 10:03 PM IST
|Updated : Jul 31, 2024, 10:50 PM IST
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के शंखनी-डंकनी संगम में एक महिला पानी के तेज बहाव के साथ बह गई. बहकर महिला करीब 2 किमी दूर झाड़ियों में फंस गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. महिला को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है. फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.
महिला की हालत स्थिर: पूरे छत्तीसगढ़ सहित दंतेवाड़ा में पिछले कई दिनों से काफी बारिश हो रही है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच बुधवार को दंतेवाड़ा के शंखनी-डंकनी संगम के तेज बहाव में एक महिला फंस गई. महिला को 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. फिलहाल महिला सुरक्षित है.