WATCH: कर्नाटक में जंगली हाथी के हमले से बाल-बाल बचा मजदूर, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 4, 2024, 4:12 PM IST
|Updated : Mar 4, 2024, 10:00 PM IST
कर्नाटक के हासन जिले में सकलेशपुर तालुक के केसागुली गांव में रविवार शाम पिंटू एस्टेट के सुपारी बागान में एक मजदूर जंगली हाथी के हमले से बाल-बाल बचा. यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी सुपारी बागान में काम कर रहे दो मजदूरों के पास अचानक ही पहुंच गया और उन पर हमला करने की कोशिश करने लगा. हालांकि कर्मचारी तुरंत ही चौकन्ने हो गए और वहां से भाग निकले. उनमें से एक मजदूर को हाथी ने दौड़ा लिया, लेकिन वह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. एक मजदूर अपनी जान बचाने के लिए एक घर के सामने खड़ी कार ने नीचे घुस गया. बता दें कि बीती 4 जनवरी को हासन जिले के बेलूर तालुक के मटावर में एक जंगली हाथी ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला था.