धनबाद के गैंग्स ऑफ वासेपुर इलाके में वोटिंग को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, लोगों ने जमकर किया मतदान - Lok Sabha Election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 25, 2024, 3:40 PM IST
धनबादः शहर के वासेपुर इलाके में भी लोकतंत्र के महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध होकर वोटिंग कर रहे हैं. विशेषकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे पर युवा मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मतदाताओं ने कहा कि सरकार अच्छी बनी, देश में एक ऐसी सरकार आए जो महंगाई को कंट्रोल कर सके, रोजगार के मुद्दे को लेकर यहां के लोग वोट दे रहे हैं. मतदाताओं ने कहा कि वासेपुर में कई तरह की समस्याएं हैं. जिसे सरकार बनने के बाद दूर की जानी चाहिए. शिक्षा के मुद्दे पर भी लोग वोटिंग कर रहे हैं. वहीं युवा मतदाताओं ने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है. शिक्षा व्यवस्था काफी महंगी हो गई. कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मतदाताओं ने कहा कि पूर्व के वासेपुर और वर्तमान के वासेपुर में काफी अंतर है. अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में टॉपर्स बन रहे हैं. लोग पूर्व की अपेक्षा काफी जागरूक हुए हैं. यही वजह की वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है. देश में एक बेहतर सरकार बनाने के बाद ही आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. हर क्षेत्र में विकास होगा. मतदाताओं ने कहा कि वासेपुर की जनता अब विकास चाहती है. ऐसा विकास हो जो लोगों की जिंदगी बदलने में सफल साबित हो.