अचानक घरों में दौड़ने लगा 440 वोल्ट का करंट, कई घरों के उपकरण जलकर राख, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों को बनाया बंधक - Electricity workers hostage

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 9:17 AM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया स्थित पिपराडीह में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने गये बिजली विभाग के कर्मियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. दरअसल, होली से कुछ दिन पहले पिपराडीह में किसी वाहन से कुछ बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये थे, जिसकी मरम्मत के लिए बिजली विभाग की टीम पिपराडीह पहुंची थी. तार व पोल की मरम्मत कर जब लाइन चालू की गयी तो अचानक घरों में 440 वोल्ट का करंट प्रवाहित हो गया, जिससे दर्जनों घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मीटर पूरी तरह जल कर राख हो गये. इधर, बिजली विभाग की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे. जब बात नहीं बनी तो ग्रामीणों ने तार और बिजली उपकरण से जुड़े वाहन को गुजरने से रोक दिया. फिलहाल ग्रामीणों ने बिजली विभाग की गाड़ी को रोक दिया है. ग्रामीण विभाग के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए. आपको बता दें कि हाई वोल्टेज करंट के कारण कई घरों में आग लगने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.