WATCH: सावधान, कहीं भारी न पड़ जाए ये छेड़छाड़! - Wild Elephants
🎬 Watch Now: Feature Video
Villagers harassing herd of wild elephants. लोहरदगा जिला के कैरो और कुड़ू के सीमावर्ती इलाके में जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड डेरा जमाए हुए है. लातेहार के चंदवा से होकर लोहरदगा के कुड़ू, भंडरा होते हुए बेड़ो के रास्ते हाथियों का कॉरिडोर है. एक सप्ताह पहले जब 22 जंगली हाथियों का बड़ा कुनबा इस रास्ते पर आया तो सैकड़ों ग्रामीणों ने हाथियों के पीछे भाग कर शोर मचाना शुरू कर दिया. हाथियों के लिए कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है. वन विभाग की चेतावनी के बाद भी ग्रामीण हाथियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं, कोई उनका वीडियो बना रहा तो कोई उनका रास्ता रोक रहा. ग्रामीणों की इस हरकत से कई बार हाथियों ने हमले कोशिश भी की. प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि वन विभाग सक्रिय है. ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों को ना छेड़ें यह बेहद खतरनाक हो सकता है.