पुलिया पर बह रहा था 2-2 फीट पानी, फिर भी उतारा स्कूल वैन, देखें VIDEO - Heavy rain in Baran - HEAVY RAIN IN BARAN
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 6, 2024, 6:41 PM IST
|Updated : Aug 6, 2024, 6:56 PM IST
अंता (बारां) : सीसवाली इलाके में मंगलवार को स्कूल वैन चालक की लापरवाही के चलते छात्रों की जान पर बन आई. वैन चालक ने पुलिया पर से पानी आने के बावजूद वैन को उसमें उतार दिया. इसके बाद पानी भर जाने के चलते बीच पुलिया पर वैन बंद हो गई. अचानक से हुए घटनाक्रम से स्कूली बच्चों की जान आफत में आ गई. हालांकि, आसपास खड़े लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए वैन को धक्का लगाते हुए पानी से बाहर निकाला. मामला सीसवाली की खाड़ी (बड़े नाले) का है, जिसकी पुलिया पर दो-दो फीट पानी चल रहा है और तेज गति से बह रहा है.
Last Updated : Aug 6, 2024, 6:56 PM IST