दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का वीडियो, कच्चे रास्ते पर उतरकर पलटी कार - Video of Road Accident

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 11:10 AM IST

thumbnail
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे का वीडियो (ETV Bharat Alwar)

अलवर. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कार चलती हुई अचानक से कच्चे रास्ते पर उतरकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह वीडियो 8 जून का बताया जा रहा है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज भरत लाल ने बताया कि यह घटना एक्सप्रेस वे के पिलर संख्या 165 के पास हुई. घटना के बाद मौके से पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. भरत ने बताया कि घटना के समय यह परिवार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था. इसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.