झारखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं हैः अन्नपूर्णा देवी - हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 25, 2024, 8:20 AM IST
हजारीबागः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड सरकार पर जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल हो गए, सरकार बालू घाटों की नीलामी नहीं कर सकी. अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सोरेन पर तंज कस्ते हुए कहा कि पूरे देश मे सबसे पहला राज्य है झारखण्ड जहां के मुख्यमंत्री जेल में हैं वह भी जमीन के भ्रष्टाचार के मामले में. झारखंड में कई ऐसे मामले है. जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक होना, कहीं न कहीं सरकार की विफलता को दर्शाता है. आज बालू की समस्या के कारण विकास कार्य बाधित है. साढ़े चार साल में यह सरकार बालू घाटों की नीलामी नहीं करवा सकी. बड़े बालू माफिया लोग हावी हैं. लगतार बालू, पत्थर की लूट हो रही है. आम जनता अगर घर बनाने के लिए ट्रेक्टर से लेते हैं. उनका ट्रेक्टर थाने में बंद कर दिया जा रहा है. सरकार सिर्फ अपने परिवार का विकास के लिए बनी है. जनसरोकार से कोई मतलब नहीं है. जनता आने वाले दिनों मे सबक सिखाएगी.