झारखंड की सभी लोकसभा सीट पर भाजपा का बजेगा डंका, विधानसभा में भी मिलेगी भारी जीत: अन्नपूर्णा देवी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 12:29 PM IST

गिरिडीह: कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी. इतना ही नहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का डंका बजेगा. चूंकि राज्य की गठबंधन सरकार से जनता ऊब चुकी है. विकास के नाम पर सरकार थोथी दलीलें देती रही है. विकास के नाम पर झारखंड में भ्रष्टाचार और लूट का साम्राज्य स्थापित किया गया है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन झारखंड को बचाने या बेहतर बनाने के लिए आंदोलन करने के जुर्म में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और लूट के आरोप में जेल में हैं. बगोदर इलाके का उनके द्वारा चुनावी दौरा किया गया. इस बीच मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉप टेन में जगह बनाने वाले पवन कुमार से उन्होंने मुलाकात कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. साथ हीं भविष्य में और बेहतर करने की कामना की. इसके पूर्व उन्होंने अलपीटो पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बगोदर में तीस सालों से भाकपा माले का शासन है, मगर आज भी यहां की जनता को बेहतर बिजली तक नसीब नहीं है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के उलगुलान रैली को माथा फूटवउल रैली करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.