गाय के दूध का कर्ज! ढोल बाजे के साथ गौ माता की अंतिम यात्रा, फैमिली मेंबर की तरह अंतिम संस्कार - UJJAIN COW FUNERAL
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-10-2024/640-480-22692828-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 4:33 PM IST
उज्जैन: न्यू इंदिरा नगर नीलगंगा रोड से गौमाता की शव यात्रा निकाली गई. गौ माता के प्रति प्रेम, गंगा गौ माता की सेवा का संदेश देते हुए शवयात्रा मुक्तिधाम पहुंची, जहां विधि विधान से अंतिम संस्कार हुआ. 18 वर्षों से गौमाता की सेवा, देखभाल करने वाले पुरुषोत्तम मकवाना ने कहा कि, ''हर हिंदू को गौमाता की ऐसी सेवा करना चाहिए, यह हमारे हिंदू धर्म का फर्ज है. गौ माता की रक्षा के लिए हर हिंदू भाई को एक गौ माता घर में रखना चाहिए, उसे पालना चाहिए और उसकी देखभाल अच्छे से करना चाहिए. गौ माता हमारी राष्ट्र माता है, यही हमारा सबसे बड़ा धर्म है.'' बता दें कि गंगा गौ माता का 14 अक्टूबर की शाम को देहांत हो गया था, 15 अक्टूबर मंगलवार को गौ माता की शवयात्रा सजाकर, डीजे ढोल बाजे से निकाली गई. इस दौरान जय सियाराम के नारे लगाते हुए गौ माता को मुक्तिधाम ले जाकर गौ माता का हिंदू धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर अंतिम संस्कार किया गया.