'जेल' पहुंचा गुलदार, फिर भी दहशत में लोग, जानिये क्या है माजरा - Guldar in Pauri district
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 22, 2024, 1:26 PM IST
Panic of Guldar in Pauri पौड़ी जिले के दर्जनों गांव गुलदार के आतंक से परेशान हैं. रिहायशी इलाकों में गुलदार की आमद से लोगों में दहशत है. वन महकमा भी मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने की कोशिशों में जुटा है. इसके बाद भी गुलदार की चहलकदमी रिहायशी इलाकों में कम नहीं हो रही है. ताजा मामला खांड्यूसैंण जिला कारागार का है. यहां दिनहदाड़े गुलदार दिखाई देने से लोग डरे हुए हैं. बीती देर शाम जिला कारागार के समीप एक नहीं दो-दो गुलदार देखे गये. जिला कारागार की बाहरी दीवार से गुजरते इन गुलदारों का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. गुलदारों की चहलकदमी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.