सरायकेला में झारखंड बंद का असर, आदिवासी संगठनों ने राजनगर-चाईबासा रोड किया जाम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 2:33 PM IST

Effect of Jharkhand bandh in Seraikela. गुरुवार को आदिवासी-मूलवासी संगठनों द्वारा घोषित किए गए बंदी का आंशिक असर सरायकेला जिलेा के राजनगर में देखने को मिला. आदिवासी-मूलवासी संगठनों से जुड़े लोगों ने गुरुवार सुबह राजनगर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरूमडीह पुलिया के पास सड़क जाम करते हुए टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क बैठक केंद्र और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कारण करीब 2 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा, बाद में स्थानीय राजनगर पुलिस और प्रशासनिक अमला के पहुंचने के बाद जाम को हटवाया गया. सड़क जामकर विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि साजिश के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फंसाया गया है, जिसका आदिवासी मूलवासी समाज पुरजोर विरोध करता है. संगठन के लोगों द्वारा राज्य में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.