बोकारो में झारखंड बंद का असर, सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे लोग - आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 1, 2024, 12:16 PM IST
Effect of Jharkhand bandh in Bokaro. झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुधवार की देर रात ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में गुरुवार को आदिवासियों ने झारखंड बंद का ऐलान किया है. इसका असर बोकारो जिला में भी देखने को मिल रहा है. यहां सड़कों पर गाड़ियां कम चलीं, इसके साथ ही शहर के प्रतिष्ठान बंद नजर आए. वहीं गोमिया प्रखंड के ललपनिया के अघनु मांझी चौक को आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के सदस्यों द्वारा जाम कर सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया है. सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोगों ने केंद्र सरकार और भाजपा के द्वारा आदिवासी मुख्यमंत्री को फर्जी मामले में जेल भेजने का आरोप लगाया है.