जब जिप्सी के सामने आया बाघ, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने बनाया वीडियो - satpura national park
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 16, 2024, 9:42 AM IST
नर्मदापुरम. सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura tiger reserve) में पर्यटक तब रोमांचित हो उठे जब एक बाघ अचानक उनकी जिप्सी के सामने आ गया. मढ़ई में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी के सामने से गुजरते इस टाइगर का वीडियो भी सामने आया बनाया है. शाम के वक्त यह टाइगर दहाड़ते हुए रोड क्रॉस कर जंगल की ओर चला गया। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मढ़ई में लोग दूर-दूर से टाइगर का दीदार करने के लिए आते हैं.