सड़क पर 10 फीट अजगर देख लोगों की अटकी सांसें, पुलिस की सूचना पर पकड़ा गया इंडियन रॉक पाइथन - INDIAN ROCK PYTHON - INDIAN ROCK PYTHON
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 16, 2024, 11:41 AM IST
|Updated : Sep 16, 2024, 12:27 PM IST
कोटा. शहर में आर के पुरम थाने के नजदीक काफी दिनों से एक अजगर सड़क पर घूम रहा था. कई बार स्थानीय लोगों ने ही अजगर को देखा, लेकिन फिर यह गायब हो जाता था. ऐसे में यह अजगर फिर डिवाइडर के नजदीक पड़ी हुई घास में छिपकर घूम रहा था. इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए. पहले तो इन लोगों ने अजगर को हाथ लगाया और देखा. बाद में आरकेपुरम थाना पुलिस को सूचना दी. थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू करवाया. गोविंद शर्मा ने अजगर को लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है. शर्मा का कहना है कि अजगर करीब 10 फीट लंबा था, यह भोजन की तलाश में ही रोज घूम रहा था.