सांवरिया जी की फिजा में गूंजी द्वारिका की संस्कृति, महिलाओं ने किया महारास - Women performed Maharas - WOMEN PERFORMED MAHARAS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 12, 2024, 12:11 PM IST
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में गुजरात से आई 120 महिलाओं द्वारा महारास की प्रस्तुति दी गई. गुजरात के भावनगर जिले के अहिराणी ग्रुप की महिलाओं के द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचकर महारास नृत्य किया गया. यादव अहीर समाज गुजरात की महिला प्रदेशाध्यक्ष जाहल बेन अहीर के नेतृत्व में 120 महिलाओं का दल राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना वृंदावन में पहुंचकर महारास नृत्य कर राधा जी को यह नृत्य अर्पण किया जाएगा. इसी के तहत यह दल सांवलियाजी पहुंचा व भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर परिसर में महारास नृत्य प्रस्तुत किया.