मतदान केंद्र पर ऑनलाइन वेबकास्ट से रखी जा रही नजर, पलामू डीसी के साथ खास बातचीत - lok sabha election 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 12, 2024, 10:42 AM IST
पलामूः मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन वेबकास्ट के माध्यम से नजर रखी जा रही है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को 213 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी रवाना की गई थी. जबकि रविवार को सभी 2427 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. 13 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ईटीवी भारत ने पलामू डीसी सह निर्वाचन पदाधिकारी शाशिरंजन के साथ खास बातचीत की. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पलामू जिला के बारे में ईटीवी भारत को कई बिंदुओं पर जानकारी दी.