पलामू पुलिस लाइन में पहली बार मनाया गया सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर एसपी रिष्मा रमेशन ने खेला झूमर - Sarhul 2024 - SARHUL 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 12, 2024, 7:17 AM IST
पलामू : गुरुवार को पहली बार पलामू पुलिस लाइन में सरहुल का त्योहार मनाया गया. सरहुल उत्सव में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए, वहीं पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने मांदर की थाप पर झूमर खेला. वे महिलाओं के साथ नृत्य भी करती दिखीं. बाकी पुलसि वाले भी इस पर्व में शामिल हुए. बता दें कि पुलिस कर्मियों द्वारा जिले में पहली बार सरहुल उत्सव का आयोजन किया गया. जहां पूरे पारंपरिक तरीके से सरहुल पूजा की गयी. इसके बाद मांदर की थाप पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान एसपी कमेटी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया. मौके पर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे.