Watch : स्थानीय मुद्दे पर नहीं, चाईबासा के लोग राष्ट्रहित में कर रहे हैं मतदान - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 13, 2024, 1:51 PM IST
चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. चाईबासा के स्कॉट स्कूल बूथ पर महिला-पुरुष मतदाताओं की कतार लगी है. ऐसा ही ट्रेंड ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. लोगों ने कहा कि हम अपने मत का प्रयोग राष्ट्रहित में करेंगे. हम स्थानीय मुद्दों को देखकर वोट नहीं कर रहे हैं, हम देशहित में ही वोट करेंगे. कई युवा मतदाताओं ने कहा कि मुद्दे की बात करें तो हमें ऐसा नेता चाहिए जो हमारे रोजगार को प्राथमिकता दे. ऐसी सरकार होनी चाहिए जो युवाओं को ध्यान में रखकर परीक्षाएं कराए. आपको बता दें कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल 1,715 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से कुल संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 877 और सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 838 है. सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में PWD मतदाता की संख्या 19,474 हैं और 85+ उम्र के मतदाताओं की संख्या 4,939 है. उनकी सुविधा के लिए वाहन, व्हीलचेयर और वालंटियर की व्यवस्था की गई है. युवा मतदाताओं की संख्या 61,828 है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.