Watch Video: सिंगर हंसराज रघुवंशी ने ज्ञानवापी पर बनाया गाना, सुनिए
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: हंसराज रघुवंशी भगवान शिव के गानों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने भगवान राम को लेकर भी एक गाना गया था, जो बड़ा हिट हुआ. इसके बाद अब हंसराज रघुवंशी का एक नया गाना ज्ञानवापी को लेकर आया है. वाराणसी में ज्ञानवापी को लेकर चल रहे विवाद के बीच वहां दर्शन शुरू होने के बाद हंसराज रघुवंशी ने यह गाना वाराणसी में पहली बार मारकंडे मंदिर धाम में आयोजित महोत्सव में गाया. शनिवार देर रात तक चले आयोजन के दौरान हंसराज रघुवंशी का यह गाना ज्ञानवापी पर पहली बार आया है. ज्ञानवापी को लेकर पहली बार किसी सिंगर ने कोई गाना बनाया है. इस गाने के बोल हंसराज रघुवंशी ने रखे हैं. मंदिर वहीं बनाएंगे जहां मंदिर था. हे विश्वनाथ बाबा उसका भी बनारस है, उसका ही ज्ञानवापी. हम उसके सामने ही अपना सिर झुकाएंगे, मंदिर जहां बना था फिर वहीं मंदिर बनाएंगे.